यत्र – तत्र


13---bhAShita-saMskRutam/Introductory-Sanskrit-lessons/yatra–tatra
Home

यत्र - तत्र

यत्र - तत्र इति अव्ययपदानि।

यत्र means "where", तत्र means "there".


उदाहरणानि

१) शर्करा – पिपीलिकाः

यत्र शर्करा अस्ति तत्र पिपीलिकाः भवन्ति।

२) ग्रन्थालयः - पुस्तकानि

यत्र ग्रन्थालयः अस्ति, तत्र पुस्तकानि सन्ति।

३) माता - शिशु

यत्र माता गच्छति, तत्र शिशुः अपि गच्छति।


अभ्यासः

उपरिदत्तानि उदाहरणानि दृष्ट्वा वाक्यानि लिखतु।


1. क्रीडाङ्गणम् - प्रेक्षकाः

-------------------------------------------------------------------।

2. मन्दिरम् - भक्ताः

-------------------------------------------------------------------।

3. आपणः - जनाः

-------------------------------------------------------------------।

4. पाठशाला - विद्यार्थिनः

-------------------------------------------------------------------।

5. कदलीवनम् – वानराः

-------------------------------------------------------------------।

6. समुद्रः – तरङ्गाः

-------------------------------------------------------------------।